पालोजोरी : रास मेले में तारामाची से गिरकर युवक घायल
घायल गढ़सरा के पास बांधडीह पंचायत के पहाड़िया टोला का रहने वाला
पालोजोरी. पालोजोरी के रास मेला में शुक्रवार की रात को तारामाची झूला से गिरकर युवक जख्मी हो गया. इसके बाद उसके साथ तारामाची में सवार अन्य दोस्त उसे उठा कर अपने साथ घर ले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक को खोजने के लिए पालोजोरी के सरकारी व निजी अस्पतालों में कई चक्कर लगाया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी मेला परिसर पहुंचकर तारामाची का संचालन कर रहे कुछ लोगों को उठा कर पूछताछ के लिए अपने साथ थाना ले गयी. इस दौरान मेला में मौजूद कुछ लोगों ने घायल युवक के बारे में बताया कि वह गढ़सरा के पास बांधडीह पंचायत के पहाड़िया टोला का रहने वाला है. इसके बाद मेला संचालक व पुलिस पदाधिकारी उसके घर गए और घायल युवक दशरथ पहाड़िया पिता स्वर्गीय रोहित पहाड़िया को उठा कर इलाज के लिए पालोजोरी लाया. समाचार भेजे जाने तक युवक का इलाज पालोजोरी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. वहां मौजूद लोगों के अनुसार युवक खतरे से बाहर है और उसे हल्की चोट आयी है. इसको लेकर बाजार में तरह तरह की चर्चा चल रही है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि युवक शराब के नशे में था. जिसे तारामाची में चढ़ाना ही नहीं चाहिए था.
स्थानीय लोगों ने बिजली के बड़े झूले को बताया असुरक्षित:
पालोजोरी रास मेला में इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार जो तारामाची आया है वह काफी बड़ा है. साथ ही इसमें सुरक्षा का बेहतर इंतजाम नहीं है. झूला के दोनों ओर का दरवाजा खुला हुआ है. इसमें किसी तरह की कोई सुरक्षा जाली या अन्य प्रावधान नहीं है. जिससे इसमें कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.हाइलार्ट्स : घटना शुक्रवार रात के लगभग 8ः00 बजे की तारामाची से गिरने के बाद युवक का उसके साथ उठा कर ले गए अपने साथलगभग दो घंटे तक पुलिस व मेला प्रबंधक रहे परेशान दो घंटे बाद युवक को उसके घर से उठाकर लाया इलाज के लिए पालोजोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
