इंडोर स्टेडियम परिसर में बनेगी मल्टीपर्पज बिल्डिंग

शहर के इंडोर स्टेडियम परिसर में मल्टीपर्पज बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा. इसमें मल्टीपर्पज हॉल के साथ अन्य कई सुविधाएं होंगी. इस हॉल में 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 1:28 AM

देवघर : शहर के इंडोर स्टेडियम परिसर में मल्टीपर्पज बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा. इसमें मल्टीपर्पज हॉल के साथ अन्य कई सुविधाएं होंगी. इस हॉल में 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली इस मल्टीपर्पज बिल्डिंग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बिल्डिंग में जिम्नेजियम के साथ कुश्ती, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, थाई बॉक्सिंग आदि खेलने की सुविधा होगी. विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस बिल्डिंग पर चार करोड़ रुपये से अधिक के खर्च होने का अनुमान है. खेल निदेशालय व जिला प्रशासन के निर्देश पर खेल विभाग की ओर से इसका डिजायन तैयार किया गया है. खेल विभाग की ओर से इंडोर स्टेडियम परिसर के साथ नगर भवन परिसर में भी वैकल्पिक रूप से स्थल का चयन किया गया है. इंडोर स्टेडियम में मल्टीपर्पज हॉल निर्माण के लिए पिछले दिनों खेल विभाग की टीम व आर्किटेक्ट ने इंडोर स्टेडियम व नगर भवन परिसर में चिह्नित स्थल का निरीक्षण कर डिजायन भी तैयार किया है. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के पश्चात खेल विभाग की ओर से मल्टीपर्पज हॉल निर्माण शुरू किया जायेगा. इसके लिए तैयार डिजायन को खेल निदेशालय में प्रस्तुत किया जाना है, जहां से इसे स्वीकृति मिलते ही योजना को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version