बिजली बिल में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशान

मधुपुर के नबी बक्स रोड के उपभोक्ता ने बतायी समस्या

By BALRAM | December 7, 2025 6:57 PM

मधुपुर. शहर के नबी बक्स रोड कब्रिस्तान के पीछे रह रहे दर्जनों बिजली उपभोक्ता अनियमित बिजली विपत्र से परेशान हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि खपत से अधिक बिजली बिल आने के कारण लोग विभागीय कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर है. गरीब मजदूर परिवार के लोगों का बिजली विपत्र 5 से 10 हजार प्रतिमाह आ गया है. विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है जब से नया मीटर लगा है तब से बिजली खपत से अत्यधिक बिल आ रहा है. मामले की सूचना पर पूर्व पार्षद शबाना परवीन, कांग्रेस नेता श्याम मोहल्लेवासियों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना. पूर्व पार्षद शबाना परवीन ने कहा बिजली बिल से जुड़ी समस्या को विभाग के अभियंताओं से अवगत कर समस्या का समाधान करायेंगे. इधर, मोहल्लेवासियों ने कहा कि मोहल्ले के लोग बुनियादी सुविधा से भी वंचित है. पेयजल, जल निकासी, सड़क, लाइट जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नगर परिषद प्रशासन इस इलाके से भेद भावपूर्ण रवैया अपना रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है