रसोइया संयोजिका संघ ने दिया धरना, पेंशन व इपीएफ का मिले लाभ

मधुपुर: अनुमंडल कार्यालय समक्ष गुरुवार को ग्रामीण विकास श्रमिक संघ के तत्वावधान में रसोइया व संयोजिका ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सबेरा बीबी ने किया. धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से संघ के प्रदेश महामंत्री मकरू महतो, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण राय मौजू थे.... श्री महतो ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 8:19 AM
मधुपुर: अनुमंडल कार्यालय समक्ष गुरुवार को ग्रामीण विकास श्रमिक संघ के तत्वावधान में रसोइया व संयोजिका ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सबेरा बीबी ने किया. धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से संघ के प्रदेश महामंत्री मकरू महतो, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण राय मौजू थे.

श्री महतो ने कहा कि रसोइया संयोजिका को सामाजिक सुरक्षा का लाभ, स्वास्थ्य दुर्घटना बीमा का लाभ नहीं दिया जा रहा है. विद्यालयों में उपस्थिति पंजी की व्यवस्था करने, सभी रसोइया संयोजिका को प्रत्येक वर्ष दो सेट यूनिफाॅर्म समेत 60 वर्ष के उपरांत पेंशन सुविधा लागू करने, इपीएफ का लाभ देने आदि की मांग शामिल है.

घटना के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को मांगों के समर्थन में पत्र सौंपा गया. मौके पर प्रदीप मंडल, रमेश कुमार चौबे, जियानंद यादव, सबेरा बीबी, सरिता मरांडी, पोलिना किस्कू, जयंती देवी, निर्मला देवी, सफिया देवी, प्रभा देवी, शांति देवी, सावित्री देवी आदि मौजूद थे.