करोड़ों की लागत से केंद्रीय विद्यालय व पॉलिटेक्निक कॉलेज का भवन बनकर तैयार

मधुपुर.प्रखंड के राजाभिटा में 11.67 करोड़ की लागत से केंद्रीय विद्यालय का भवन बन रहा है. भवन निर्माण का काम तकरीबन पूरा होने वाला है और बहुत जल्द ही उक्त विद्यालय में पठन-पाठन प्रारंभ होने वाला है. इसको लेकर केंद्रीय विद्यालय की एक टीम राजाभिटा भवन का निरीक्षण करने पहुंच रही है. इसके बाद ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 9:54 AM
मधुपुर.प्रखंड के राजाभिटा में 11.67 करोड़ की लागत से केंद्रीय विद्यालय का भवन बन रहा है. भवन निर्माण का काम तकरीबन पूरा होने वाला है और बहुत जल्द ही उक्त विद्यालय में पठन-पाठन प्रारंभ होने वाला है. इसको लेकर केंद्रीय विद्यालय की एक टीम राजाभिटा भवन का निरीक्षण करने पहुंच रही है. इसके बाद ही पढ़ाई प्रारंभ होने की तिथि तय की जायेगी.

बताते चलें कि वर्ष 2009 से मधुपुर में केंद्रीय विद्यालय अस्थायी भवन में चल रहा है. पहले लालगढ़ में एक निजी भवन में चलता था. फिलहाल पसिया स्थित श्रीकृष्ण धाम कुष्ठ आश्रम के पुराने भवन में विद्यालय चल रहा है. वहीं करीब 25 करोड़ की लागत से मधुपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज व हॉस्टल का भवन भी बनकर तैयार है. अब भवन का उदघाटन होने के साथ ही यहां जल्द ही पॉलिटेक्निक सत्र प्रारंभ होने की संभावना जगी है.

हालांकि अभी तक दोनों ही भवनों को संवेदकों ने विभाग को हस्तांतरित नहीं किया है. इसमें कुछ कार्य शेष है. पॉलिटेक्निक कॉलेज का हॉस्टल भी बनकर तैयार हो चुका है. इधर, इन दोनों ही संस्थानों तक जाने के लिए अब तक एप्रोच सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. जो कॉलेज व विद्यालय प्रारंभ होने के बाद विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. फिलहाल मनरेगा से कच्ची सड़क का निर्माण कराया गया है. हालांकि दोनों ही जगह तक बिजली पहुंच चुकी है.