सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी

ट्रक की चपेट में आये मोटरसाइकिल सवार... बोकारो जिले के जैना मोड़ निवासी कपड़ा व्यवसायी भरत कुमार वर्णवाल व राकेश कुमार घायल जसीडीह : थाना क्षेत्र के रोहिणी गांव स्थित डढ़वा नदी पुल के समीप ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 2:24 AM

ट्रक की चपेट में आये मोटरसाइकिल सवार

बोकारो जिले के जैना मोड़ निवासी कपड़ा व्यवसायी भरत कुमार वर्णवाल व राकेश कुमार घायल
जसीडीह : थाना क्षेत्र के रोहिणी गांव स्थित डढ़वा नदी पुल के समीप ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार ट्रक (जेएच 10एम 5369) देवघर से देवीपुर की ओर जा रहा था.
इसी दौरान बोकारो जिले के जैना मोड़ निवासी कपड़ा व्यवसायी भरत कुमार वर्णवाल तथा राकेश कुमार मोटरसाइकिल से देवघर आने के क्रम में ट्रक की चपेट में आ गये. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी जसीडीह थाना को मिलने के बाद थाना के एएसआइ संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा वाहनों के कब्जे में ले लिया.
पहले पढ़ाई, फिर विदाई कार्यक्रम होगा विद्यालय चलें चलाएं अभियान का हिस्सा