एटीएम से अवैध निकासी की प्राथमिकी दर्ज

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के पछियारी कोठिया निवासी पप्पू यादव ने एटीएम से अवैध निकासी किये जाने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. मामले में अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि चार अप्रैल को तिवारी चौक स्थित एटीएम काउंटर पर वह पैसे की निकासी करने गया था. कार्ड से प्रोसेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 8:00 AM
देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के पछियारी कोठिया निवासी पप्पू यादव ने एटीएम से अवैध निकासी किये जाने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. मामले में अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि चार अप्रैल को तिवारी चौक स्थित एटीएम काउंटर पर वह पैसे की निकासी करने गया था. कार्ड से प्रोसेस किया तो मशीन काम नहीं किया. इसके बाद उसने कैंसिल बटन दबा दिया.

इसके बाद दूसरे एटीएम काउंटर पहुंचकर उसने रुपये की निकासी की. इसी बीच उसके मोबाइल पर तिवारी चौक स्थित एटीएम काउंटर से 20 हजार रुपये की अवैध निकासी का एसएमएस प्राप्त हुआ.

इस संबंध में उसके द्वारा सात अप्रैल को मामले की लिखित शिकायत नगर थाना में दी गयी थी. मामले को लेकर नगर थाना कांड संख्या 221/17 भादवि की धारा 419, 420, 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.