जल-जंगल-जमीन का रुके दोहन

सारवां: प्रखंड परिसर में उपेंद्र राय की अध्यक्षता में एक दिवसीय सर्वदलीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर विधायक बादल ने कहा कि नदियों से हो रहे अंधाधुंध बालू दोहन से जलस्तर का ग्राफ तेजी से गिरता जा रहा है. पहाड़ों के पत्थर उत्खनन तेजी से घट रहे वन क्षेत्र के के कारण पर्यावरण का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 7:58 AM

सारवां: प्रखंड परिसर में उपेंद्र राय की अध्यक्षता में एक दिवसीय सर्वदलीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर विधायक बादल ने कहा कि नदियों से हो रहे अंधाधुंध बालू दोहन से जलस्तर का ग्राफ तेजी से गिरता जा रहा है. पहाड़ों के पत्थर उत्खनन तेजी से घट रहे वन क्षेत्र के के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है. यही हाल रहा तो आने वाले समय में लोगों को जल के लिये युद्ध करना होगा. उन्होंने कहा कि पहारिया, नारंगी, नवाडीह, मानजोरी आदि अजय नदी से व्यापक रूप से बालू का उठाव दिन रात किया जा रहा है.

जिस कारण नदी दस फीट से अधिक गहरी हो गयी. विधायक ने सभी दलों से पहाड़, नदी व जंगल को बचाने के लिये एकजुट होकर सरकार के रवैये का विरोध करने का आह्वान किया. इस अवसर पर जेएमएम के विनोद वर्मा, श्रीकांत यादव, जयप्रकाश राय, अशोक वर्मा आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे.

प्रतिनिधि मंडल द्वारा खाद्य सुरक्षा से वंचित लाभुकों को योजना से जोड़ने, 2015-16 के फसल बीमा का भुगतान अविलंब किसानों को करने, गरमी को देखते बंद पड़े सभी चापानलों की मरम्मत करने, सभी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने, सारवां मुख्यालय में बालिका उच्च विद्यालय की अविलंब स्थापना करने, प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत लाभुकों को गैस उपलब्ध कराने, उ उच्च विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों कर प्रतिनियुक्ति करने आदि विभन्नि मांगों का ज्ञापन बीडीओ का सौंपा.इस अवसर पर जयराम सिंह, अर्जुन हाजरा, लालू मश्रि, दिवाकर पासवान, बेकुंठ यादव, कामदेव रवानी, दीपक झा, नरेश यादव, सुबोध यादव, राजकुमार यादव, प्रमोद यादव, मुरारी ऋषिदेव, संजय यादव, विनोद वर्मा आदि ने भाग लिया. मंच का संचालन मुरली पोदार ने किया.