कुंडा में ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, हंगामा
देवघर: कुंडा थानांतर्गत चरकीपहाड़ी के समीप बैजनाथपुर-कोरियासा बाइपास रोड पर ट्रक से कुचलकर महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर उक्त पथ को करीब एक घंटे तक जाम भी कर दिया था. मृतका की पहचान कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग में रहने वाले सारवां थाना क्षेत्र […]
घटना रविवार सुबह की है. घटना के पूर्व शांति देवी परिजन की बाइक में बैठकर पूजा करने काली मंदिर जा रही थी, तभी तेजी व लापरवाही से आ रहे ट्रक (बीआर 11 जीए 1554) की चपेट में वह आ गयी. इससे उसके कमर से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह कुचल गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग दौड़े और ट्रक को पकड़ लिया. मामले की सूचना मिलते ही कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.
लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हुए. घटनास्थल के समीप विस्फोटक स्थिति देख दमकल को भी बुला लिया गया था. इसके बाद नगर इंस्पेक्टर टीएन झा सहित नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय सशस्त्र बलों व पीसीआर-हाइवे पेट्रोलिंग के साथ घटनास्थल पहुंचे. काफी मशक्कत से लोगों को समझाकर जाम हटवाया. इसके बाद मृतका का शव पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा. इस क्रम में पुलिस द्वारा मृतक परिजनों को 10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग भी दिलाया गया. बाद में जरमुंडी विधायक बादल सदर अस्पताल पहुंचे और जल्द शव का पोस्टमार्टम कराया. उधर, कुंडा थाना की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना लाया. घटना को लेकर मृतका के पुत्र दिनेश कुमार साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
