ट्रैक्टर से कुचलकर एमआर घायल, करीब डेढ़ घंटे जाम

दुर्घटना. घायल को गंभीर हालत में किया गया बाहर रेफर... आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग पर डेढ़ घंटे तक किया सड़क जाम घटना कुंडा थानांतर्गत नौलक्खा के आगे जागृति नगर मुहाने की ट्रैक्टर व बजरंगी की पल्सर बाइक जब्त कर पड़ताल में जुटी पुलिस देवघर : कुंडा थानांतर्गत देवघर-सारठ मुख्य पथ स्थित नौलक्खा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 4:57 AM

दुर्घटना. घायल को गंभीर हालत में किया गया बाहर रेफर

आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग पर डेढ़ घंटे तक किया सड़क जाम
घटना कुंडा थानांतर्गत नौलक्खा के आगे जागृति नगर मुहाने की
ट्रैक्टर व बजरंगी की पल्सर बाइक जब्त कर पड़ताल में जुटी पुलिस
देवघर : कुंडा थानांतर्गत देवघर-सारठ मुख्य पथ स्थित नौलक्खा के आगे जागृति नगर मुहाने के समीप रविवार सुबह ईंट लदा ट्रैक्टर से कुचलकर पल्सर सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उक्त पल्सर सवार युवक सारठ थाना क्षेत्र के पिपरासोल निवासी बजरंगी राव को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसके पैर बुरी तरह कुचलने की बात कहते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
वहां से कुंडा पुलिस ने मेधा सदन पहुंचाया. कुछ देर तक रखने के बाद स्थिति सामान्य होने पर बजरंगी को मेधा सेवा सदन के डॉक्टर ने भी बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर बजरंगी का बेहतर इलाज कराने व मुआवजे की मांग को लेकर उक्त देवघर-सारठ मार्ग को घटनास्थल के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर नगर इंस्पेक्टर टीएन झा सहित कुंडा थाना के एएसआइ निरंजन सिंह, अरविंद कुमार, जय कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.
बजरंगी के इलाज में सहयोग करने, उचित मुआवजा दिलाने व दोषी ट्रैक्टर चालक-मालिक पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को समझाया-बुझाया और जाम को समाप्त कराया. इसके बाद करीब डेढ़ घंटे बाद उक्त मार्ग पर आवागमन आरंभ हो सका. इसके बाद पुलिस घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-बाइक जब्त कर थाना ले गयी. बताया जाता है कि बजरंगी धनबाद में किसी दवा कंपनी में एमआर है. घटना के पूर्व वह गोड्डा से काम कर गांव लौट रहा था. समाचार लिखे जाने तक कुंडा पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.