टुनी की मां-चाची व पड़ोस के भाई पहुंचे शेखपुरा से देवघर

देवघर : बिहार अंतर्गत शेखपुरा की लड़की टुनी उर्फ मीतू की मां समेत चाची व पड़ोस के भाई रविवार को महिला थाना पहुंचे. इसके बाद थाना में टुनी को देखकर वे लोग पहचान गये. टुनी भी उनलोगों को पहचान गयी. अब वह परिजनों के साथ जाना चाहती है. कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 3:47 AM

देवघर : बिहार अंतर्गत शेखपुरा की लड़की टुनी उर्फ मीतू की मां समेत चाची व पड़ोस के भाई रविवार को महिला थाना पहुंचे. इसके बाद थाना में टुनी को देखकर वे लोग पहचान गये. टुनी भी उनलोगों को पहचान गयी. अब वह परिजनों के साथ जाना चाहती है. कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए महिला थाना की पुलिस मामले में निर्णय लेगी. पूछे जाने पर इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर टीएन झा ने बताया कि पहले मानवता के आधार पर टुनी का बैंक खाता खोलवाया जायेगा.

अब तक उसे रखने वाले उसकी शादी हेतु मदद करने को भी तैयार हुए हैं. जानकारी हो कि पिछले 15 साल से टुनी बंपास टाउन में एक दंपति के साथ रह रही थी. टुनी द्वारा महिला थाना को दिये गये आवेदन में जिक्र किया गया है कि 20 साल पूर्व एक आदमी ने उसे शेखपुरा से लाया था. डाबरग्राम में किसी के यहां काम करने रखवा दिया था. वहां प्रताड़ित होने पर चुपके से किसी तरह भागकर आयी थी. इसके बाद सुषमा नाम की एक छात्रा से मुलाकात हुई थी. सुषमा ने ही बंपास टाउन के उक्त दंपति के यहां काम के लिये रखवा दिया था. महिला थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

एक-दूसरे को देखकर दोनों ने पहचान लिया
कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखकर निर्णय लेगी पुलिस
नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि मानवता के आधार पर टुनी का बैंक खाता खोलवाया जायेगा