गिट्टी लदे ट्रक मामले में पूरी नहीं हो पायी जांच

देवघर: ओवरलोड गिट्टी लोड एक ट्रक वाले की चालान का सत्यापन रिपोर्ट खनन विभाग से सोमवार को नगर थाना पहुंचा. इसके बाद नगर पुलिस द्वारा फाइन वसूली कर उक्त ट्रक को मुक्त कर दिया गया. अब भी नगर पुलिस को 35 गिट्टी लोड ट्रकों की चालान के सत्यापन रिपोर्ट का इंतजार है. इन ट्रकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 8:42 AM
देवघर: ओवरलोड गिट्टी लोड एक ट्रक वाले की चालान का सत्यापन रिपोर्ट खनन विभाग से सोमवार को नगर थाना पहुंचा. इसके बाद नगर पुलिस द्वारा फाइन वसूली कर उक्त ट्रक को मुक्त कर दिया गया. अब भी नगर पुलिस को 35 गिट्टी लोड ट्रकों की चालान के सत्यापन रिपोर्ट का इंतजार है. इन ट्रकों के चालान का सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने का खनन चालान सही है.

सही चालान वाले ट्रकों को फाइन वसूली कर छोड़ा जायेगा, जबकि जिसके खनन चालान गलत होंगे उन ट्रकों के चालकों समेत मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जानकारी हो कि 28 दिसंबर की देर रात में सर्कुलर रोड पर सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चला कर 39 गिट्टी लोड ट्रकों को पकड़ा गया था. खनन विभाग से चालान का सत्यापन कराये जाने के बाद 30 दिसंबर को ही रात में तीन ट्रकों से फाइन वसूली कर छोड़ दिया गया था. बाकी ट्रकों के चालान सत्यापन के लिये खनन विभाग द्वारा संबंधित खनन कार्यालय को पत्राचार किया गया था.


इसके पूर्व भी देवघर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चला कर कई बार ओवरलोड गिट्टी ट्रकों को पकड़ा गया था. ऐसे करीब तीन-चार प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी गयी थी. वहीं सही खनन चालान दिखाने वाले कई ट्रकों को ओवरलोड की फाइन वसूली कर छोड़ा भी गया था.