आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में सुविधाएं रखें बरकरार
मधुपुर. बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को सीडीपीओ अनुपम कुमारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की समीक्षा बैठक की गई. सीडीपीओ ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविका केंद्र संचालन की स्थिति, बच्चों की उपस्थिति व एसएमएस की स्थिति को कार्यायल को उपलब्ध करायें. कहा कि किराये पर संचालित आंगनबाडी केंद्रो का अभिश्रव मार्च 2016 […]
मधुपुर. बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को सीडीपीओ अनुपम कुमारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की समीक्षा बैठक की गई. सीडीपीओ ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविका केंद्र संचालन की स्थिति, बच्चों की उपस्थिति व एसएमएस की स्थिति को कार्यायल को उपलब्ध करायें. कहा कि किराये पर संचालित आंगनबाडी केंद्रो का अभिश्रव मार्च 2016 से फरवरी 2017 अवधि के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्र से कम से कम एक लाडली योजना व प्रत्येक पंचायत से कम से कम दो कन्यादान योजना का आवेदन प्राप्त करना है.
उन्होंने कहा कि शून्य से 5 वर्ष के बच्चे का पंजिकरण एवं आधार कार्ड डाकघर से सूची उपलब्ध कराएं. 50 सहायिका को पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए पीड़ित लोकशाला में भेजने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी सेविकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि दिसंबर माह का पोषाहार अभिश्रव 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराएं.
इसके अलावे प्रवासी मजदुरों का सर्वे, अति कुपोषित बच्चों की पहचान एमटीसी सेंटर में दाखिल कराने, भवन शौचालय, चापानल, टीकाकरण, केंद्र की पंजी दुरूस्त करने, केंद्र की साफ-सफाई, टीएचआर वितरण की स्थिति, सेविका व सहायिका के घर में उपलब्ध शौचालय की स्थिति आदि की समीक्षा किया गया. मौके पर पर्यवेक्षिका नेवेदिता नटराज, सालोंति हेम्ब्रम आदि दर्जनों सेविका मौजूद थे.
