मानक पूरा करने वाले छात्र-छात्रा भर सकेंगे परीक्षा के फॉर्म
देवघर. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2017 का परीक्षा फॉर्म बगैर विलंब दंड के साथ भरने की तिथि समाप्त हो गयी है. आरएल सर्राफ हाइस्कूल में 262 विद्यार्थियों में से सिर्फ 19 विद्यार्थियों ने 75 फीसदी उपस्थिति पूरी की है. विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद साह ने थोड़ी रियायत […]
वर्ग कक्ष में कम से कम 51 फीसदी उपस्थिति पूरा करने एवं टेस्ट परीक्षा में तीन विषयों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने की इजाजत दे दी है. इसके लिए विद्यार्थियों को स्कूल में चलने वाले 30 जनवरी तक की विशेष कक्षा में नियमित रूप से उपस्थित होना होगा. साथ ही गार्जियन को शपथ पत्र भर कर स्कूल प्रशासन को देना होगा कि विद्यार्थी नियमित रूप से वर्ग कक्ष में उपस्थित होंगे.
प्रधानाध्यापक ने कहा कि विशेष वर्ग कक्ष स्कूल में आरंभ कर दिया गया है. विद्यार्थियों को हर दिन दस बजे से दिन के एक बजे तक कक्षावार उपस्थिति दर्ज करना होगा. विशेष कक्षा का आयोजन साप्ताहिक अवकाश को छोड़ छुट्टी के दिनों में भी किया जायेगा. विलंब दंड के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 11 जनवरी तक निर्धारित है. अबतक 75 फीसदी उपस्थिति पूरा करने वाले सहित पांच विषयों में सफल 107 नियमित एवं 78 पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है.
