पुलिस-अभाविप सदस्य में मारपीट मामले में नहीं हुई कोई कर्रवाई
देवघर: चेकिंग के दौरान सोमवार को बाजला चौक पर पुलिस व अभाविप सदस्यों के बीच हुई मारपीट मामले में अब तक नगर थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. मामले में अभाविप के विभाग संयोजक उत्तम शाही द्वारा सार्जेंट दीपक कुमार प्रसाद व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दी गयी है. वहीं दूसरे […]
देवघर: चेकिंग के दौरान सोमवार को बाजला चौक पर पुलिस व अभाविप सदस्यों के बीच हुई मारपीट मामले में अब तक नगर थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. मामले में अभाविप के विभाग संयोजक उत्तम शाही द्वारा सार्जेंट दीपक कुमार प्रसाद व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दी गयी है. वहीं दूसरे पक्ष से सार्जेंट दीपक कुमार प्रसाद द्वारा भी शिकायत नगर थाना में दी गयी है.
मामले में अभाविप सदस्यों पर चेकिंग के दौरान सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए गाली-गलौज व मारपीट किये जाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुटी है. अब तक किसी ठोस निर्णय पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है.
उधर दिन में कई बार मामले में मान-मनोव्वल का भी दौर चला. एक पक्ष द्वारा अभाविप सदस्यों से मामले में सुलह करने का आग्रह भी किया गया, किंतु बात नहीं बन सकी. अभाविप सदस्य अपने निर्णय पर अड़े रहे. हालांकि इस मामले में पुलिस के कोई अधिकारी अधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
