220 करोड़ से 45 किमी लंबी सड़क का होगा निर्माण
देवघर: देवघर-मधुपुर वाया सारवां, सारठ आने-जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि नेशनल हाइ-वे में तब्दील इस सड़क के निर्माण का टेंडर निकल गया है. इस सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. नेशनल हाइवे अॉथोरिटी ने शुक्रवार को पथरोल (मधुपुर) से पांडेय दुकान (देवघर) वाया सारठ-सारवां नेशनल हाइवे 114 […]
देवघर: देवघर-मधुपुर वाया सारवां, सारठ आने-जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि नेशनल हाइ-वे में तब्दील इस सड़क के निर्माण का टेंडर निकल गया है. इस सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. नेशनल हाइवे अॉथोरिटी ने शुक्रवार को पथरोल (मधुपुर) से पांडेय दुकान (देवघर) वाया सारठ-सारवां नेशनल हाइवे 114 ए का टेंडर निकाल दिया है.
220 करोड़ की लागत से कुल 45 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा. इस सड़क की चौड़ाई 10 मीटर होगी. जबकि सड़क के साथ-साथ 45 किमी लंबे फुटपाथ का भी निर्माण होगा. वहीं मधुपुर शहर व देवघर शहर में जमीन अधिग्रहण कर बायपास बनेगा. इस तरह देवघर पहुंचने के लिए कई सड़कों का निर्माण हो रहा है.
आने वाले समय में एयरपोर्ट, एम्स, अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट सहित कई प्रोजेक्ट्स देवघर आ रहे हैं. श्रावणी मेले के दृष्टिकोण से भी ये सड़कें काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर-मधुपुर के बीच एनएच की सड़क का निर्माण हो जाने से इस इलाके में आवागमन में सुविधा होगी. देवघर की जनता से किया वादा पूरा हो रहा है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री रघुवर दास बधाई के पात्र हैं.
