मोहनपुर : धड़ल्ले से हो रहा पत्थरों का अवैध खनन

मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में पत्थरों का अवैध खनन किया जा रहा है. प्रखंड के दोमुहान, पंचरुखी नवाडीह, बलजोरा, विश्वानी, नागदह, धुरेंद्रपुर आदि जगह में अवैध ढंग से पहाड़ियों को तोड़कर पत्थर निकाला जा रहा है. दोमुुहान व पंचरुखी नवाडीह में तो पत्थरों को विस्फोट कर तोड़ा जाता है, उसके बाद इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 9:02 AM
मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में पत्थरों का अवैध खनन किया जा रहा है. प्रखंड के दोमुहान, पंचरुखी नवाडीह, बलजोरा, विश्वानी, नागदह, धुरेंद्रपुर आदि जगह में अवैध ढंग से पहाड़ियों को तोड़कर पत्थर निकाला जा रहा है. दोमुुहान व पंचरुखी नवाडीह में तो पत्थरों को विस्फोट कर तोड़ा जाता है, उसके बाद इसे टूकड़ों में बेचा जाता है. बताया जाता है कि कुछ जगह वन विभाग की जमीन पर भी पत्थरों के खनन के कार्य की सूचना संबंधित विभाग को भी दी गयी थी. बावजूद उसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. खनन विभाग भी मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन से बेखबर है. पिछले दिनों अनुमंडल स्तर पर गठित टास्कफोर्स द्वारा भी प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है.
श्रावणी मेला के पूर्व में विश्वानी के रास्ते एसडीओ सुधीर कुमार गुुप्ता द्वारा निरीक्षण में दो ट्रैक्टर में अवैध पत्थर पाये थे, उक्त समय एसडीओ के निर्देश पर कार्रवाई भी हुई. पुुन: इस इलाके में अवैध खनन जारी है. दोमुहान के रास्ते तत्कालीन डीसी ने स्वयं अवैध खनन के साथ ट्रैक्टर पकड़ा था, उसमें प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. लेेकिन फिर से दोमुहान के पहाड़ी में अवैध खनन जारी है.