सुनाई देने लगे छठ मइया के गीत,कद्दू-भात आज
देवघर: सूर्य उपासना का महान पर्व छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा. इस अवसर पर छठव्रती नाखुन कटा कर स्नानादि कर पवित्र होंगे. इसके साथ ही कद्दू-भात सात्विक भोजन ग्रहन करेंगे. धार्मिक नगरी देवघर में छठपूजा को लेकर उत्साह चरम पर है. पूरा शहर छठ मइया की भक्ति में डूब गया है. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 4, 2016 2:34 AM
देवघर: सूर्य उपासना का महान पर्व छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा. इस अवसर पर छठव्रती नाखुन कटा कर स्नानादि कर पवित्र होंगे. इसके साथ ही कद्दू-भात सात्विक भोजन ग्रहन करेंगे. धार्मिक नगरी देवघर में छठपूजा को लेकर उत्साह चरम पर है. पूरा शहर छठ मइया की भक्ति में डूब गया है.
...
बच्चे-बूढ़े समान रूप से छठ की अराधना में जुट गये हैं. शुक्रवार को नहाय-खाय है. दूसरे दिन खरना है. रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य देंगे. भक्तों ने घरों की साफ-सफाई कार्य पूरा कर लिया है.
छठव्रती के घरों में रंग-रोगन कराया है. इसमें पवित्रता को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई कर पूजा सामग्री सूप, गेहूं आदि को सुरक्षित रखा गया है. बाजार में लगातार लोग जरूरी सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. घरों में मां के भक्ति गीत बजने लगे हैं. हर तरफ छठ मईया के आगमन की तैयारी हर्षोल्लासपूर्वक की जा रही है.
ये भी पढ़ें...
January 16, 2026 10:03 PM
January 16, 2026 9:55 PM
January 16, 2026 9:38 PM
January 16, 2026 7:52 PM
January 16, 2026 7:52 PM
January 16, 2026 6:55 PM
January 15, 2026 11:05 PM
January 15, 2026 10:36 PM
January 15, 2026 9:49 PM
January 15, 2026 9:10 PM
