पारा शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए निर्देश

देवघर. सरकार एवं विभाग के अल्टीमेटम के बाद भी काम पर नहीं लौटने वाले पारा शिक्षकों के विरूद्ध जिला शिक्षा अधीक्षक ने विद्यालय प्रबंध समिति को कार्रवाई का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह ने कहा कि अल्टीमेटम के बाद भी पारा शिक्षकों को काम पर लौटने का मौका दिया गया था. लेकिन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 9:40 AM
देवघर. सरकार एवं विभाग के अल्टीमेटम के बाद भी काम पर नहीं लौटने वाले पारा शिक्षकों के विरूद्ध जिला शिक्षा अधीक्षक ने विद्यालय प्रबंध समिति को कार्रवाई का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह ने कहा कि अल्टीमेटम के बाद भी पारा शिक्षकों को काम पर लौटने का मौका दिया गया था. लेकिन, वे काम पर नहीं लौटे हैं.

विद्यालय प्रबंध समिति को पारा शिक्षकों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है. साथ ही कार्रवाई से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि स्कूलों में बच्चों के पठन-पाठन से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. पढ़ाई के लिए वैकल्पिक इंतजाम किया गया है.