केंद्रीय राजभाषा की टीम पहुंची देवघर बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना

सोमवार को टीम जसीडीह के अनाज गोदामों का करेगी निरीक्षण टीम में भुवनेश्वर के सांसद प्रसन्न कुमार पटसानी, केंद्रीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पार्थ प्रीतम सहित अन्य हैं शामिल देवघर : ओडिशा के भुवनेश्वर से सांसद प्रसन्न कुमार पटसानी की अगुवाई में दिल्ली से केंद्रीय राजभाषा की टीम रविवार को बाबा मंदिर पहुंची. टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 8:03 AM
सोमवार को टीम जसीडीह के अनाज गोदामों का करेगी निरीक्षण
टीम में भुवनेश्वर के सांसद प्रसन्न कुमार पटसानी, केंद्रीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पार्थ प्रीतम सहित अन्य हैं शामिल
देवघर : ओडिशा के भुवनेश्वर से सांसद प्रसन्न कुमार पटसानी की अगुवाई में दिल्ली से केंद्रीय राजभाषा की टीम रविवार को बाबा मंदिर पहुंची. टीम ने सांसद की अगुवाई में विधिवत संकल्प कर बाबा भोले पर जलार्पण किया.
सभी को मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त के नेतृत्व में पांच वैदिक पंडितों ने वेद की ऋचाओं का पाठ कर संकल्प कराया. टीम में आये केंद्रीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पार्थ प्रीतम ने बताया कि सांसद खाद्य निगम से भी जुड़े हैं इसलिए आज सुबह जसीडीह में अनाज के गोदामों का निरीक्षण करेंगे. टीम में मुख्य रुप से एसएस राणा, अभिलाषा मिश्रा, निखिल अरोड़ा, नीरजा, विशाल मिश्रा शामिल थे.