17 से शुरू होगी शिक्षकों की कार्यशाला

देवघर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक सरकारी हाइस्कूलों तथा प्लस टू स्कूलों में विद्यार्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी. काउंसेलिंग कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय में करियर काउंसेलिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि एक्सपर्ट शिक्षकों की तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 8:27 AM
देवघर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक सरकारी हाइस्कूलों तथा प्लस टू स्कूलों में विद्यार्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी. काउंसेलिंग कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय में करियर काउंसेलिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि एक्सपर्ट शिक्षकों की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 17 अक्तूबर से गवर्नमेंट बीएड कॉलेज में किया जायेगा.
इसमें अलग-अलग स्ट्रीम के एक्सपर्ट शिक्षक 10वीं व इंटरमीडिएट पास विद्यार्थियों को करियर के बारे में अपनी-अपनी राय प्रोजेक्ट अथवा फ्लैक्स के माध्यम से देंगे. कार्यशाला के बाद जिले भर के स्कूलों में एक्सपर्ट कार्यक्रम तय कर विद्यार्थियों की काउंसेलिंग करेंगे.
बैठक में सभी एक्सपर्ट शिक्षकों ने करियर से संबंधित डाटा भी सौंपा. बैठक में डीइओ के अलावा साइंस स्ट्रीम के एक्सपर्ट अनिल कुमार, सचिन कुमार, सिकंदर प्रसाद सिंह व अर्नव चटर्जी, ऑर्टस स्ट्रीम के एक्सपर्ट अमिताभ कुमार अमन व वीरेंद्र कुमार एवं कॉमर्स स्ट्रीम के दिलीप मंडल व शक्तिनाथ ठाकुर शामिल थे.