महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

देवघर: आश्विन मास अष्टमी तिथि पर बाबा नगरी में जिवित्पुत्रिका पर्व यानि जिउतिया पर्व मनाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने पुत्र की दीर्घायु व मंगलकामना के लिए निर्जला व्रत रखा तथा जिवित वाहन भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की. ... इस पावन शुभ तिथि के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने बाबा मंदिर पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 8:01 AM
देवघर: आश्विन मास अष्टमी तिथि पर बाबा नगरी में जिवित्पुत्रिका पर्व यानि जिउतिया पर्व मनाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने पुत्र की दीर्घायु व मंगलकामना के लिए निर्जला व्रत रखा तथा जिवित वाहन भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की.

इस पावन शुभ तिथि के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने बाबा मंदिर पहुंच कर भोले नाथ पर जलार्पण कर परिसर में जिवित वाहन भगवान की पूजा अर्चना के साथ जिवित्पुत्रिका व्रत कथा का श्रवण किया. पूरा मंदिर परिसर दोपहर से लेकर देर शाम तक कथा श्रवण करने आयी महिलाओं से भरा रहा. वहीं शुक्रवार की सुबह सात बजे के बाद पानी ग्रहण करने के साथ पारण कर व्रत का निस्तार किया जायेगा. यह जानकारी बाबा मंदिर इस्टेट पुरोहित पंडित माया शंकर शास्त्री ने दी.