जसीडीह : विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज, सर्वे पदाधिकारी से एक लाख उड़ाया
देवघर:नगर थाना से सटे पंजाब नेशनल बैंक में रुपये निकासी करने पहुंचे पुरनदाहा मुहल्ला निवासी छतीसगढ़ में कार्यरत खनिज गवेसन विभाग के सर्वे पदाघिकारी प्रदीप कुमार गुहा का थैला काट कर तीन युवकों ने तीन लाख रुपया उड़ा लिया. जानकारी हो कि पुत्री को मेडिकल में नामांकन कराने के लिये जाना था, इसलिये वे उक्त […]
देवघर:नगर थाना से सटे पंजाब नेशनल बैंक में रुपये निकासी करने पहुंचे पुरनदाहा मुहल्ला निवासी छतीसगढ़ में कार्यरत खनिज गवेसन विभाग के सर्वे पदाघिकारी प्रदीप कुमार गुहा का थैला काट कर तीन युवकों ने तीन लाख रुपया उड़ा लिया. जानकारी हो कि पुत्री को मेडिकल में नामांकन कराने के लिये जाना था, इसलिये वे उक्त पैसे की निकासी करने गये थे.
पैसा निकासी कर बाहर निकल ही रहे थे कि एक वृद्ध ने फॉर्म भरने के लिए मदद मांगी. हाथ में रुपयों से भरा थैला लटका कर वे उक्त वृद्ध का फॉर्म भर ही रहे थे कि उन तीनों युवकों में से एक ने उनसे सट कर थैला के दोनों किनारे में ब्लेड मार दिया और उसके अंदर बैग का चेन सरका कर रुपया निकाल लिया.
इसके बाद तीनों युवक भाग गये. फॉर्म भरने के बाद उनकी नजर कटे थैले पर गयी तो प्रबंधक से शिकायत करने गये. इसके बाद थाने को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही नगर थाना से एसआइ दिलीप दास व एएसआइ बीके मंडल पीएनबी पहुंचे. बैंक की सीसीटीवी फुटेज देखा. घटना के सत्यापन के बाद सभी थाना क्षेत्रों में बाइक चेकिंग भी लगायी गयी. बावजूद समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. नगर पुलिस द्वारा मामले की कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.
