परिजनों से मिली बिछड़ी महिला कांवरिया

देवघर. श्रावणी मेला में देश के कोने-कोने से शिवभक्त बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण की इच्छा लिये देवघर पहुंचते हैं. इन्हीं कारवियों में से यूपी के देवरिया जिले की बांसघाटी से एक दिव्यांग(दोनों आंखों से वंचित) बुजुर्ग कांवरिया धानमती देवी(65)भी अपने परिजनों के साथ देवघर पहुंची. ... बाबा मंदिर में जलार्पण के बाद वे अपने पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 8:53 AM

देवघर. श्रावणी मेला में देश के कोने-कोने से शिवभक्त बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण की इच्छा लिये देवघर पहुंचते हैं. इन्हीं कारवियों में से यूपी के देवरिया जिले की बांसघाटी से एक दिव्यांग(दोनों आंखों से वंचित) बुजुर्ग कांवरिया धानमती देवी(65)भी अपने परिजनों के साथ देवघर पहुंची.

बाबा मंदिर में जलार्पण के बाद वे अपने पति देवराज खरवार से बिछड़ गयी. उनके साथ उनका पांच वर्षीय नाती मनीष साथ रह गया. किसी तरह से दोपहर 1.30 बजे वह अपने नाती के सहारे नगर भवन के सामने पर्यटन विभाग के सूचना केंद्र पहुंची.

केंद्र की संचालिका पूजा कुमारी, शोभा चटर्जी व रौशन कुमार ने घंटो मेहनत करने के साथ प्रचार-प्रसार का काम किया. फिर शाम के पांच बजे देवराज खरवार बीएड कॉलेज में सूचना पाकर उक्त केंद्र तक पहुंचे व अपने साथ धानमती देवी व नाती को लेकर अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल पड़े.