बैंककर्मी के आवास से हजारों की चोरी

देवघर : नगर थानांतर्गत भुरभुरा मोड़ के समीप स्थित एक बैंककर्मी के आवास से हजारों की चोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में भवेश झा के मकान में हुई चोरी मामले में पड़ोसी विनोद मोदी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत नगर थाने में दिया है. जिक्र है कि भवेश के घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 8:03 AM
देवघर : नगर थानांतर्गत भुरभुरा मोड़ के समीप स्थित एक बैंककर्मी के आवास से हजारों की चोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में भवेश झा के मकान में हुई चोरी मामले में पड़ोसी विनोद मोदी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत नगर थाने में दिया है. जिक्र है कि भवेश के घर में कोई नहीं रहते हैं.
भवेश विलासपुर में हैं, वहीं अन्य परिजन भी बाहर रहते हैं. उनको बीच-बीच में घर में लगे मोटरचलाने के लिये चाबी दे रखे हैं. इसी क्रम में विनोद शनिवार को मोटर चलाने भवेश के घर का ताला तोड़ कर अंदर गया तो अन्य कमरों का ताला व उसके अंदर के आलमीरा का भी ताला टूटा देखा. आलमीरा के सभी समान बाहर फेंका हुआ था.
इसकी सूचना उसने अन्य पड़ोसियों को पहले दिया. इसके बाद भवेश को फोन कर मामले की सूचना दिया. भवेश ने विनोद को थाने में शिकायत देने कहा. विनोद द्वारा थाने में दिये गये शिकायत में जिक्र है कि भवेश के घर से चोरों ने नगदी 15 हजार रुपया सहित एलसीडी टीवी, 25 साड़ी, 15 पेंट-सर्ट, कांसा-पीतल व स्टील के बरतन, पांच कोर्ट-पेंट, दो चांदी सिक्का व जमीन आदि के कागजात की चोरी कर ली है. मामले की सूचना पाकर ओडी पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे थे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.