नवनियुक्त शिक्षकों को पांच माह से नहीं मिला वेतन
देवघर. देवघर में शिक्षक नियुक्ति बहाली में 626 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. सफल अभ्यर्थियों को जनवरी में ज्वाइन कराया गया. कक्षा एक से पांच एवं कक्षा छह से आठ तक में 599 अभ्यर्थियों ने ज्वाइन किया था. लेकिन, पांच माह गुजर जाने के बाद भी अबतक नवनियुक्त शिक्षकों को वेतनादि का भुगतान नहीं हुआ […]
नतीजा वेतन के अभाव में नवनियुक्त शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है. सबसे ज्यादा मुश्किलें दूसरे जिले के चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को हो रही है. उन्हें आवास से लेकर खाना-पीने तक का इंतजाम के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ रहा है.
विभागीय पदाधिकारी नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन के बाद वेतनादि भुगतान का भरोसा दे रहे हैं. लेकिन, उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यान कब तक पूरा होगा, इस बारे में विभागीय पदाधिकारी स्पष्ट जानकारी नवनियुक्त शिक्षकों को नहीं दे रहे हैं. नवनियुक्त शिक्षकों ने डीसी से लेकर विभाग के आलाधिकारी से अनुरोध कर चुके हैं कि प्रमाण पत्र के सत्यापन में विलंब होने की स्थिति में शपथ पत्र के आधार पर भुगतान सुनिश्चित किया जाये. लेकिन, विभाग तैयार नहीं है. इससे पहले निर्देशानुसार नवनियुक्त शिक्षकों को बुनियादी शिक्षा की जानकारी देने के लिए विशेष आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थापित किया गया था.
