पंसस व वार्ड सदस्य हुए मुखिया के खिलाफ

सारठ : कचुवाबांक मुखिया सुफिया मिर्जा द्वारा ग्रामसभा व कार्यकारिणी की बैठक सही रूप से नहीं करने को लेकर पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों ने नाराजगी जतायी है. ... मुखिया के खिलाफ मोरचा खोलते हुए उपमुखिया रीना देवी, वार्ड सदस्य कयूम अंसारी, सुरेश महतो, रुपाली देवी, नीता देवी, साधोरी मुमरू, जरीना बीबी ने रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2014 4:48 AM

सारठ : कचुवाबांक मुखिया सुफिया मिर्जा द्वारा ग्रामसभा व कार्यकारिणी की बैठक सही रूप से नहीं करने को लेकर पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों ने नाराजगी जतायी है.

मुखिया के खिलाफ मोरचा खोलते हुए उपमुखिया रीना देवी, वार्ड सदस्य कयूम अंसारी, सुरेश महतो, रुपाली देवी, नीता देवी, साधोरी मुमरू, जरीना बीबी ने रविवार को पंसस सबीहा मिर्जा की अध्यक्षता में कचुवाबांक में बैठक कर मनमानी को लेकर विरोध जताया है.

वार्ड सदस्यों ने बताया कि मुखिया द्वारा ग्रामसभा व कार्यकारिणी की बैठक सही रूप से नहीं की जाती है. पिछले वर्ष 22 जुलाई को पंसस की कार्यकारिणी की बैठक में 120 योजनाओं का प्रस्ताव भेजा गया लेकिन मुखिया ने मात्र 56 योजना को प्रस्ताव प्रखंड भेजा गया. बाकी योजनाओं को क्यों नहीं भेजा गया. योजनाओं के चयन के लिए ग्रामसभा आवश्यक है.

क्या है मामला

वित्तीय वर्ष 2013-14 में स्वीकृत 56 सिंचाई कूपों को पंचायत समिति की विशेष बैठक में पंसस सबीहा मिर्जा ने ग्रामसभा व कार्यकारिणी की बैठक सही रूप से नहीं करने का आरोप लगाया है. बैठक में 36 कूपों को रद्द करने का प्रस्ताव लिया गया.