शव बरामदगी मामले में दहेज हत्या की प्राथमिकी

जसीडीह : थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव में बीते शुक्रवार को दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर कुआं में शव को डाल दिया गया था. इसे लेकर पुलिस ने भाई पप्पू पंडित के बयान पर मामला दर्ज कर ससुर को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार मृतक सुकुमारी देवी की शादी लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 6:51 AM
जसीडीह : थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव में बीते शुक्रवार को दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर कुआं में शव को डाल दिया गया था. इसे लेकर पुलिस ने भाई पप्पू पंडित के बयान पर मामला दर्ज कर ससुर को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक सुकुमारी देवी की शादी लगभग दो साल पूर्व गांव के मनोज पंडित के साथ हुई थी. कहा है कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुरालवालों की ओर से दहेज में पचास हजार रुपये व एक मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी. मायके वालों की ओर से कुछ दिनों का समय मांगा गया था. गुरुवार को पति-पत्नी के बीच कहा-सुनी हो गयी थी. उसी दिन से महिला घर से गायब थी. इस दौरान गांव के लोगों ने शव को बहियार के कुंआ में देख कर इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शनिवार की देर शाम मृतक के भाई पप्पू पंडित ने आवेदन देकर आशंका जतायी है कि ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को कुएं में डाल दिया. मृतका के पति मनोज पंडित, ससुर रूपलाल पंडित, सास शकर देवी एवं देवर ललन पंडित को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.