गलती अधिकारी की, सजा मिल रही शिक्षकों को !

देवघर. जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के करीब 60 शिक्षकों को कई महीने से वेतन नहीं मिला है. इससे उनलोगों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी है. उन शिक्षकों की मानें तो बहाली के बाद एक बार किसी तरह वेतन मिला, उक्त वेतन में भूलवश कटौती नहीं हो सकी थी, जिसकी जानकारी उनलोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 8:16 AM

देवघर. जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के करीब 60 शिक्षकों को कई महीने से वेतन नहीं मिला है. इससे उनलोगों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी है. उन शिक्षकों की मानें तो बहाली के बाद एक बार किसी तरह वेतन मिला, उक्त वेतन में भूलवश कटौती नहीं हो सकी थी, जिसकी जानकारी उनलोगों को नहीं थी.

बाद में आयकर विभाग द्वारा डीइओ को नोटिस भेजा गया था. आयकर विभाग की नोटिस के आलोक में डीइओ ने शिक्षकों से स्पष्टीकरण कर वेतन पर रोक लगा दी थी. वेतन के लिए आवंटन आकर कब से ही पड़ा है, बावजूद कोई ध्यान नहीं है. शिक्षकों का कहना है कि पहले वेतन से कटौती नहीं की गयी, उसके जिम्मेवार डीडीओ हैं.

ऐसे में उनलोगों पर कार्रवाई का कोई औचित्य ही नहीं है. इन शिक्षकों ने अविलंब वेतन भुगतान करने की गुहार लगायी है. इस बाबत डीइओ से पक्ष लेने उनके कार्यालय पहुंचे तो जानकारी मिली कि वे रांची गये हैं. उनके मोबाइल पर कॉल करने पर संपर्क नहीं हो सका.