Deoghar News : जन्माष्टमी पर 80 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाबा मंदिर में जलार्पण करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण तिवारी चौक तक कतार पहुंच गयी. करीब 80 हजार श्रद्धालुओं ने स्पर्श पूजा की.

By RAJIV RANJAN | August 16, 2025 8:29 PM

संवाददाता, देवघर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाबा मंदिर में जलार्पण करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण तिवारी चौक तक कतार पहुंच गयी थी, जबकि शीघ्र दर्शनम में भी काफी भीड़ रही. कूपन लेने वाले श्रद्धालुओं को चार से पांच घंटे तक कतार में रहकर बाबा पर जलार्पण करना पड़ा. इस दौरान बाबा मंदिर में शनिवार को पट बंद होने तक करीब 80 हजार श्रद्धालुओं ने स्पर्श पूजा की. शनिवार की सुबह पट खुलने के बाद सबसे पहले बाबा पर कांचा जल पूजा की गयी. इसके बाद बाबा की सरकारी पूजा पुजारी सुमित झा ने की तथा जलेबी, मिठाई, माखन का विशेष भोग लगाया. सरदारी पूजा के बाद भक्तों के लिए बाबा मंदिर का पट खोल दिया गया. भक्त कतार से तिवारी चौक से जलसार पार्क, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, मानसरोवर फुट ओवरब्रिज होते हुए संस्कार मंडप के रास्ते मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंचे. शनिवार को करीब 80 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया, जिसमें 9728 भक्तों ने शीघ्रदर्शनम का लाभ लिया. वहीं 15 अगस्त को भी 8112 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम कूपन से पूजा की. जन्माष्टमी पर सुबह से ही श्रद्धालु लक्ष्मी नारायण मंदिर व राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है