देवीपुर के अतुल ने की बड़ी उपलब्धि

मधुपुर: देवीपुर प्रखंड के बेलटिकरी के अतुल कृष्ण राय को यूपीएससी में 1072वां रैंक मिला है. उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता प्राप्त की है. अतुल वर्तमान में गांव के बगल में ही मध्य विद्यालय बरगुनिया में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. अतुल की प्रारंभिक शिक्षा मधुपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 9:34 AM
मधुपुर: देवीपुर प्रखंड के बेलटिकरी के अतुल कृष्ण राय को यूपीएससी में 1072वां रैंक मिला है. उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता प्राप्त की है. अतुल वर्तमान में गांव के बगल में ही मध्य विद्यालय बरगुनिया में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. अतुल की प्रारंभिक शिक्षा मधुपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय से हुई यहीं से उन्होंने मैट्रिक परीक्षा उर्तीण की. इसके पश्चात इंटर व स्नातक देवघर कॉलेज देवघर से किया है.

स्नातक करने के बाद उन्होंने दिल्ली से इतिहास व ग्रामीण विकास में डबल एमए किया है. इस बीच उन्होंने बीएड भी दिल्ली विश्वविद्यालय से ही किया. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अवकाश प्राप्त शिक्षक बलराम प्रसाद राय, मां व गुरुजनों को दी है.

उन्होंने कहा कि मेहनत और धैर्य से ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है. सफलता का कोई शाॅर्ट कट रास्ता नहीं है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में रह कर काफी संघर्ष किया है. इस दौरान दिल्ली में अरिहंत पब्लिकेशन में वे तीन साल संपादक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं.