शिक्षक नियुक्ति: असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने की कार्रवाई की मांग

देवघर : जिले में इंटर एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए निर्धारित मापदंड को दरकिनार करते हुए कई अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाया गया. शिक्षक नियुक्ति से वंचित जेटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों सहित विभिन्न संगठनों ने नियुक्ति में व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा एवं घोटाला का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 9:05 AM
देवघर : जिले में इंटर एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए निर्धारित मापदंड को दरकिनार करते हुए कई अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाया गया. शिक्षक नियुक्ति से वंचित जेटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों सहित विभिन्न संगठनों ने नियुक्ति में व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा एवं घोटाला का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक स्तर पर जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी, लेकिन जांच टीम की रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया गया.
न ही किसी प्रकार की कोई अग्रेतर कार्रवाई की गयी. नतीजा जांच टीम के क्रियाकलाप एवं रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा होने लगा है. विभागीय सूत्रों की माने तो टीम ने जांच के दौरान शिक्षक नियुक्ति से संबंधित कई फाइलों व दस्तावेज को खंगाला था. शिकायत के आधार दर्जनों नवचयनित शिक्षकों के मूल कागजात का मिलान दस्तावेज से किया गया. इसमें शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, परसेंटेज, कोटि में अंतर पाया गया था.
व्यापक अंतर को आधार मानते हुए जांच रिपोर्ट तैयार किये जाने की सूचना है. लेकिन, जांच रिपोर्ट पर कोई भी खुल कर बोलने को तैयार नहीं है. जांच रिपोर्ट एवं प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने से जेटेट अभ्यर्थियों ने चरणबद्ध आंदोलन करने का भी एलान कर दिया है.