साइबर ठगी के आरोपितों की तलाश में घोरमारा पहुंची हजारीबाग पुलिस

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा में साइबर क्राइम के जरिये एक युवक ने लाखों की शॉपिंग की है. इसकी सूचना मिलने पर हजारीबाग पुलिस घोरमारा पहुंची है. हजारीबाग पुलिस को मयंक नामक उक्त युवक की तलाश है. रविवार को कई ठिकानों पर मयंक नामक युवक की तलाश के लिए छापेमारी की गयी. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 7:10 AM

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा में साइबर क्राइम के जरिये एक युवक ने लाखों की शॉपिंग की है. इसकी सूचना मिलने पर हजारीबाग पुलिस घोरमारा पहुंची है. हजारीबाग पुलिस को मयंक नामक उक्त युवक की तलाश है. रविवार को कई ठिकानों पर मयंक नामक युवक की तलाश के लिए छापेमारी की गयी. लेकिन देर शाम तक युवक का पता नहीं लग पाया.

बताया जाता है कि कोलकाता से मयंक नाम के फरजी पते पर घोरमारा में ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये सामान मंगवाये गये हैं. इसमें एलसीडी, लैपटॉप, पंखा, महंगे मोबाइल फोन व मिक्सी ग्राइंडर है. बताया जाता है कि युवक ने अपना नाम बदलकर मयंक नामक फरजी पते पर ऑन लाइन शॉपिंग की है. पुलिस सोमवार को भी तलाश में कैंप कर सकती है. मालूम हो कि हजारीबाग पुलिस ने पहले भी नोटिस भेजकर घोरमारा के कुछ युवक को बुलाया था.