बच्चे को छीन कर विवाहिता को घर से भगाया

देवघर : झौसागढ़ी दुखी साह लेन में बच्चे को छीनकर ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता को घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में विद्या देवी ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने की शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 7:10 AM

देवघर : झौसागढ़ी दुखी साह लेन में बच्चे को छीनकर ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता को घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में विद्या देवी ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने की शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी. उसे एक नौ वर्ष की पुत्री व दो वर्ष का बेटा है. उसके पिता व मां का भी निधन हो चुका है.

बावजूद ससुराल के सभी सदस्य एकतरफा मायके से दहेज स्वरुप दो लाख रुपया व मोटरसाइकिल मांग कर लाने का दबाव देते रहते हैं. रविवार की सुबह ससुराल वाले मिल कर हत्या की योजना बना रहे थे कि विवाहिता ने सुन ली. इसके बाद वह अपने दुधमुंहें बच्चे को साथ लेकर भागने लगी. यह जानकारी होते ही पति ने मारपीट कर बच्चे को छीन लिया व घर से उसे भगा दिया. इसके बाद वह बहन के घर महदेवातरी चली गयी. वहां भाई के साथ गांव के भी कई लोग आ गये. इसके बाद वह सभी के साथ शिकायत देने नगर थाना आयी. उसकी शिकायत मिलते ही नगर पुलिस बच्चे को लाने गयी तो विवाहिता के ससुराल वाले घर में नहीं मिले. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.