एक्साइज ड्यूटी में वृिद्ध के खिलाफ जगह-जगह विरोध

मधुपुर. स्वर्ण व्यवसाय पर लगाये गये उत्पाद शुल्क हटाने की मांग को लेकर रविवार को स्वर्ण व्यवसायी संघ मधुपुर ने मौन जुलूस निकाला. जुलूस डालमिया कूप से होकर गांधी चौक के समक्ष पहुंचा. व्यवसायियों ने हाथ में तख्ती के साथ काला विल्ला लगा कर विरोध जताया और उत्पाद कर वापस करने की मांग की. अपने-अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 8:42 AM
मधुपुर. स्वर्ण व्यवसाय पर लगाये गये उत्पाद शुल्क हटाने की मांग को लेकर रविवार को स्वर्ण व्यवसायी संघ मधुपुर ने मौन जुलूस निकाला. जुलूस डालमिया कूप से होकर गांधी चौक के समक्ष पहुंचा. व्यवसायियों ने हाथ में तख्ती के साथ काला विल्ला लगा कर विरोध जताया और उत्पाद कर वापस करने की मांग की.
अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध किया. जुलूस का नेतृत्व नरेश गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगाये गये टैक्स से व्यवसाय प्रभावित होगा. उन्होंने बताया कि उत्पाद शुल्क वापस लिये जाने के विरोध में सारठ, पालोजोरी, मारगोमुंडा व करौं आदि के स्वर्ण व्यवसायी भी शामिल हुए. इस अवसर गौतम कुशवाहा, गोपी वर्मन, आनंद गुप्ता, आबीद हुसैन, रितेश पासवान, अरूण वर्मन, गुडु गुप्ता, सनोज सोनी, संजय कुशवाहा, बलराम पोद्वार, मुसलीम अख्तर, मनोज डालमिया आदि लोग मौजूद थे.