उदासीनता: ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी नहीं बदले हालात, कई चापानल खराब, हाहाकार
पालोजोरी: गरमी अभी शुरू भी नहीं हुई है और अंचल क्षेत्रों में पेयजल का संकट गहराने लगा है. पीएचइडी के साथ-साथ पंचायत स्तर पर गांवों में लगवाये गये अधिकांश चापानल की स्थिति खराब है. कई चापानल जो चालू हालत में हैं उससे पानी निकालने के लिए लोगोें कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. कई गांवों […]
पालोजोरी: गरमी अभी शुरू भी नहीं हुई है और अंचल क्षेत्रों में पेयजल का संकट गहराने लगा है. पीएचइडी के साथ-साथ पंचायत स्तर पर गांवों में लगवाये गये अधिकांश चापानल की स्थिति खराब है. कई चापानल जो चालू हालत में हैं उससे पानी निकालने के लिए लोगोें कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. कई गांवों में लगाये गये चापानल पूरी तरह से खराब हो गये हैं.
पालोजोरी बाजार से सटे दासियोडीह के राय टोला में लगाये गये तीनों चापानल खराब हो चुके हैं. जिस कारण 40 परिवार की आबादी वाले इस टोले में रहने वाले लोगों को दूसरी जगह जाना पड़ता है.गांव के भुटका राय, भोला साह, छोटु कुमार, मथुरा दास, नागो राय, विक्रम राय, पुतुल देवी, जानकी देवी आदि ने बताया कि मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगाई गई लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ. मुखिया रंजित बास्की ने बताया कि जल सहिया व ग्राम जल स्वच्छता समिति के साथ बैठक कर समस्या का समाधान किया जाएगा.
कहते हैं एई
पीएचइडी के एई अतुल सिंह ने बताया कि राय टोला ड्राइजोन में आता है. जिस कारण गरमी में पेयजल की समस्या होती है. चापालन को अविलंब दुरूस्त कराया जाएगा. पेयजल की किल्लत नहीं हो इसके लिए विभाग विशेष रूप से तैयारी कर रहे हैं.
