मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
देवघर. झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कस यूनियन का रांची बोर्ड मुख्यालय के समक्ष धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. इस धरने में देवघर के कई कर्मी भी शिरकत कर रहे हैं. यूनियन के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह, उपमहामंत्री बैकुंठ नंदन सिंह, अतिरिक्त महामंत्री रामायण तिवारी, रंजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जय प्रकाश पांडेय, केंद्रीय सचिव बीके […]
देवघर. झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कस यूनियन का रांची बोर्ड मुख्यालय के समक्ष धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. इस धरने में देवघर के कई कर्मी भी शिरकत कर रहे हैं. यूनियन के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह, उपमहामंत्री बैकुंठ नंदन सिंह, अतिरिक्त महामंत्री रामायण तिवारी, रंजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जय प्रकाश पांडेय, केंद्रीय सचिव बीके सिंह ने कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
नेताओं ने कहा कि झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक गोविंद यादव व सुरक्षा पदाधिकारी विकास राय अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक ने वार्ता के लिए बुलाया लेकिन बात नहीं बनी. इसलिए जब तक सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. महामंत्री बैकुंठ नंदन सिंह ने कहा कि आम जनता को भी कठिनाई न हो, इसका ध्यान यूनियन रख रहा है.
उक्त जानकारी उपमहामंत्री रंजीत कुमार सिंह ने दी. मुख्य मांगें : मानव दिवस कर्मियों को मासिक भुगतान हो, सेवा का नियमितिकरण के लिए आदेश निर्गत हो,स्नातक पूर्व परीक्षा पास चतुर्थवर्गीय कामगारों का तृतीय श्रेणी में नियुक्ति हो, मैट्रिक तथा इंटर पास कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देकर तृतीय वर्ग में नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो.
