?????? ?? ?????? ?? ??? 26 ?????? ?? ???? ????????

सुखाड़ से निबटने के लिए 26 चेकडैम की मिली स्वीकृति – लगभग दो हजार एकड़ जमीन सिंचित करने का लक्ष्य संवाददाता, देवघरसुखाड़ से निबटने के लिए राज्य संपोषित योजना से सरकार ने देवघर जिले में 26 चेकडैम की स्वीकृति दी है. लघु सिंचाई विभाग से चेकडैमों का निर्माण कार्य कराया जाना है. इसमें मधुपुर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 11:12 PM

सुखाड़ से निबटने के लिए 26 चेकडैम की मिली स्वीकृति – लगभग दो हजार एकड़ जमीन सिंचित करने का लक्ष्य संवाददाता, देवघरसुखाड़ से निबटने के लिए राज्य संपोषित योजना से सरकार ने देवघर जिले में 26 चेकडैम की स्वीकृति दी है. लघु सिंचाई विभाग से चेकडैमों का निर्माण कार्य कराया जाना है. इसमें मधुपुर प्रखंड में नौ, करौं में नौ, मोहनपुर में तीन, देवीपुर में तीन व पालोजोरी प्रखंड में दो चेकडैमों का निर्माण कराया जायेगा. कुल 26 चेकडैमों से करीब दो हजार एकड़ जमीन की सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है. यह चेकडैम जोरिया पर बनाया जायेगा, ताकि पानी को रोका जाये व सिंचाई के साथ-साथ पशुओं को पीने का पानी मुहैया करायी जा सके. चेकडैम का निर्माण कार्य अपैल 2016 से पहले पूर्ण करने का लक्ष्य है. लघु सिंचाई विभाग एक सप्ताह के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर चेकडैम निर्माण कार्य चालू करवायेगी. इन प्रखंडों में बनेगा चेकडैम देवीपुर- अमडीहा जोरिया- विश्वनाथी जोरिया- जगमनिया जोरियापालोजोरी (श्रृंखला चेकडैम)-शीतलकुंडी जोरिया-श्रीरामपुर जोरियामोहनपुर -तिलौना जोरिया-कमलादह जोरिया-सिकरदन जोरियाकरौं – केंदुआ जोरिया- मांझीडीह पूर्व जोरिया- न्यू चिहुंटिया जोरिया- छोटकी नदी जोरिया- बरसतिया जोरिया- वेलक्यारी जोरिया- लहरजोरी जोरिया- मांझीडीह जोरिया- जोकाही जोरियामधुपुर – लोहियाडीह जोरिया- गोदालीटांड जोरिया- फतेहपुर जोरिया- केराकुंडी जोरिया- भगवानपुर जोरिया- सलैया जोरिया- झुनका जोरिया- बलवा जोरिया- जीवनपुर जोरिया———— राज्य संपोषित योजना से देवघर जिले में 26 चेकडैम की स्वीकृति मिली है. कुल 26 चेकडैमों से करीब दो हजार एकड़ जमीन की सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है. एक सप्ताह के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर चेकडैम निर्माण कार्य चालू किया जायेगा. अपैल 2016 से पहले कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है. – मो सरफराज, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, देवघर