???? ??????? ??? ?????????? ?? ??? ??? ????? ?? ? ????? ?? ???

अंचल क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनी जश्ने इद ए मिलाद उन नबीफोटोः. 1 जुलूश में शामिल लोगए 2 आकर्षक ढंग से सजा बहादूरपुर गांवए 3 विधव्यिवस्था की निगरानी करते बीडीओ सह सीओ विशाल कुमार व पुलिस पदाधिकारीए 4 जाम मंे फंसा गिरीडीह विधायक का वाहन प्रतिनिधि, पालोजोरी पालोजोरी व इसके आसपास के क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:55 PM

अंचल क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनी जश्ने इद ए मिलाद उन नबीफोटोः. 1 जुलूश में शामिल लोगए 2 आकर्षक ढंग से सजा बहादूरपुर गांवए 3 विधव्यिवस्था की निगरानी करते बीडीओ सह सीओ विशाल कुमार व पुलिस पदाधिकारीए 4 जाम मंे फंसा गिरीडीह विधायक का वाहन प्रतिनिधि, पालोजोरी पालोजोरी व इसके आसपास के क्षेत्र में इद ए मिलाद उन नबी का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पालोजोरी सहित बांधडीह, कुमगढ़ा, डंगाल, माथाडंगाल, बहादुरपुर, दुधानी, रघुनाथपुर, असना, पोखरिया, सुमडीह, लेटो, चकलेटो आदि गांवों के मस्जिद व मदरसा को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया था. हर तरफ हजरत मो साहब के जयंती को लेकर उल्लास का वातावरण था. सुबह से ही मसजिदों व गांवो में लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे थे. दोपहर बाद विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में जुलूस निकाल कर पालोजोरी बाजार का भ्रमण करते हुए नुरी मस्जिद के पास इसका समापन किया. बांधडीह स्थित मदरसा नेदाउल इसलाम के बैनर तले निकाल जुलूस सबसे भव्य था. हजरत मोहम्मद साहब की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले इद ए मिलाद उन नबी का पर्व इसलाम धर्मावलंबियों के लिए सबसे खुशी का दिन कहलाता है. इस दिन तमाम मसजिदों व मजलिसों के माध्यम से उलेमाओं ने संदेश दिया. मोहम्मद पैगंबर साहब के बताये मार्ग पर कैसे चला जाय. साथ ही यह भी संदेश दिया कि मोहम्मद साहब ने पूरी दुनियां को एक संदेश दिया है कि सच्चा मुसलमान किस तरह इंसानियत के लिए आदर्श बन सकता है. इस अवसर पर मुफ्ती सफीउल्ला, मौलाना सहिद आलम मिसवाही, कारी हुसैन रिजवी, मौलाना ताजूदिन, मौलाना सरफुुद्दीन, मौलाना गुलाम सरवर, मौलाना जमीर अहमद फैजी, जमीन अहमद फैजी, मौलाना इब्राहीम, अब्दुल रहीम व तमाम मौलानाओं ने हजरत मौहम्मद साहब के संदेश को लोगों तक पहुंचाया. विधि-व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन थी मुस्तैद. जश्ने इद मिलाद उन नबी के अवसर पर विधि व्यवस्था की बहाली के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी. डीओ सह सीओ विशाल कुमार, पुलिस निरीक्षक जीवन मरांडी, थाना प्रभारी नुनु देव राय, बीसीओ सह दंडाधिकारी अजय यादव के साथ साथ चितरा व सारठ थाना से आए पुलिस पदाधिकारी लगातार गश्ती कर रहे थे. दो घंटा में फंसे गिरिडीह विधायकजुलूस के दौरान बाजार के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस क्रम में तारापीठ पूजा करने जा रहे गिरिडीह विधायक निर्भय शाहबादी दो घंटों तक जाम में फंसे रहे. काफी मशक्कत के बाद उन्हें जाम से निकाला गया.