????? ??? ????? ???????? ??? ?????? ??

अंतिम दिन घंटों उपायुक्त रहे केंद्र पर मधुपुर. पंचायत चुनाव में मतगणना के अंतिम दिन उपायुक्त अरवा राजकमल कॉलेज स्थित केंद्र में पहुंच कर निरीक्षण किया. अंतिम दिन सारठ प्रखंड के भाग 20 के जिप समेत विभिन्न पंचायतों की मतगणना थी. सारठ के ही पडुवा में दोबारा मतदान हुआ था. एहतियात के तौर पर प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 10:36 PM

अंतिम दिन घंटों उपायुक्त रहे केंद्र पर मधुपुर. पंचायत चुनाव में मतगणना के अंतिम दिन उपायुक्त अरवा राजकमल कॉलेज स्थित केंद्र में पहुंच कर निरीक्षण किया. अंतिम दिन सारठ प्रखंड के भाग 20 के जिप समेत विभिन्न पंचायतों की मतगणना थी. सारठ के ही पडुवा में दोबारा मतदान हुआ था. एहतियात के तौर पर प्रशासन के वरीय अधिकारी व पुलिस बल मतदान केंद्र पर लगातार कैंप किये हुए थे. उपायुक्त दोपहर में ही कॉलेज पहुंच गये व घंटों केंद्र पर जमे रहे. मतगणना संपन्न होने के बाद वे मधुपुर से वापस गये. वहीं एडीसी भगवान झा, एसडीओ रामवृक्ष महतो, सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक,सीओ संजय कुमार प्रसाद आदि मतगणना के लिए विशेष प्रेक्षक समेत अन्य वरीय अधिकारी भी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने में लगे रहे.