??? ?? ????? ?? ???? ???? ?? ??????? ????
ऑटो के धक्के से बाइक सवार दो व्यक्ति घायलसंवाददाता, देवघरदेवीपुर थाना क्षेत्र के सरपता गांव के समीप ऑटो के धक्के से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चकाई थानांतर्गत हिरनाटांड़ निवासी दुगन कोल व बांका जिले के फुलीडुमर गांव निवासी अरुण […]
ऑटो के धक्के से बाइक सवार दो व्यक्ति घायलसंवाददाता, देवघरदेवीपुर थाना क्षेत्र के सरपता गांव के समीप ऑटो के धक्के से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चकाई थानांतर्गत हिरनाटांड़ निवासी दुगन कोल व बांका जिले के फुलीडुमर गांव निवासी अरुण कोल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत पाकर बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि उक्त दोनों किसी रिश्तेदार के घर में सरपता गांव आये थे. वहां से वापस लौटने के दौरान तेज गति से आ रही ऑटो ने सामने से उनलोगों की बाइक में धक्का मारा और पलट गयी. घटना के बाद दोनों को वहीं छोड़ ऑटो चालक भाग निकला. उधर घटना की सूचना पाकर देवीपुर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची थी और दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को जब्त कर थाना ले गये.
