???? ?? ????? ?? ?????? ??? ???
शंकरपुर हादसा : राज्य सरकार ने की सहायता राशि देने की घोषणामृतक के परिजन को मिलेगा तीन लाख – शंकरपुुर स्टेशन में ट्रेन से कटकर हुई थी तीन की मौतसंवाददाता, देवघरजसीडीह-मधुपुर स्टेशन की बीच शंकरपुर स्टेशन में सोमवार को ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगाें की मौत मामले में राज्य सरकार ने […]
शंकरपुर हादसा : राज्य सरकार ने की सहायता राशि देने की घोषणामृतक के परिजन को मिलेगा तीन लाख – शंकरपुुर स्टेशन में ट्रेन से कटकर हुई थी तीन की मौतसंवाददाता, देवघरजसीडीह-मधुपुर स्टेशन की बीच शंकरपुर स्टेशन में सोमवार को ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगाें की मौत मामले में राज्य सरकार ने मृतक के परिजन को तीन लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. मंगलवार को राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले व घटना से अवगत कराते हुए मृतकों के परिजन को सहायता राशि देने की मांग की. श्री पलिवार की मांग पर मुख्यमंत्री ने सहायता राशि देने की घोषणा की. श्री पलिवार ने बताया कि बुधवार को वे देवीपुर के पथलचपटी गांव जायेंगे व मृतक के परिजनों से मिलेंगे. बताते चलें की सोमवार को ट्रेन से कटकर देवीपुर थाना क्षेत्र के पथलचपटी गांव निवासी तिलकधारी मंडल, प्रेमलता देवी व निती कुमारी की मौत हो गयी थी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.—————————————-जीआरपी थाने में यूडी केस दर्जप्रतिनिधि, जसीडीह शंकरपुर हादसे को लेकर जीआरपी जसीडीह थाने में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि मृतक तिलकधारी मंडल के पिता एवं देवीपुर थाना के पथलचपटी गांव निवासी नीलकंठ मंडल के बयान पर जीआरपी थाने में यूडी कांड संख्या 27/15 दर्ज किया गया. साथ ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर तिलकधारी मंडल, प्रेमलता देवी और नीती कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों परिजनों के हवाले कर दिया गया. आसनसोल डीविजन अंतर्गत जसीडीह-मधुपुर स्टेशन के बीच शंकरपुर स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से तिलकधारी मंडल, प्रेमलता देवी और नीती कुमारी की मृत्यु घटना स्थल पर हो गयी थी. उधर मिली जानकारी के अनुसार, अगर मृतक के परिजन कोर्ट की शरण लेकर रेल प्रशासन से उक्त मृतकों की मुआवजा की मांग करते हैं तो रेल प्रशासन मुआवजा देने पर विचार कर सकता है. क्योंकि मृतक के पास से शंकरपुर से सिमुलतला स्टेशन तक के दो टिकट जीआरपी जसीडीह ने बरामद किया है.
