??? ????? ?? ????? ??? ??????,?????????
फसल चराने के विवाद में मारपीट,प्राथमिकी संवाददाता, देवघररविवार को मवेशी द्वारा फसल चर जाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसके बाद दोनों ही पक्षों की अोर से दी गई शिकायत को देखते हुए नगर पुलिस ने दोनों अोर से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पहले पक्ष के […]
फसल चराने के विवाद में मारपीट,प्राथमिकी संवाददाता, देवघररविवार को मवेशी द्वारा फसल चर जाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसके बाद दोनों ही पक्षों की अोर से दी गई शिकायत को देखते हुए नगर पुलिस ने दोनों अोर से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पहले पक्ष के बासमता निवासी फुलेश्वर पंडित की लिखित शिकायत पर कांड संख्या-1029/15 अंकित करते हुए भादवि की धारा 341, 323, 504, 34 व केटल ट्रेस पास एक्ट के तहत आरोपित गुलशन बीबी, उसकी बेटी बेबी खातून व आलमगीर आलम के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं दूसरे पक्ष की गुलशन बीबी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कांड संख्या 1030/15 अंकित करते हुए भादवि की धारा 341, 323, 504 व 34 के तहत आरोपित फुलेश्वर पंडित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर थानांतर्गत बसमत्ता मुहल्ले में फसल चराने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी गयी थी. इसकी सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना के संबंध में दोनों पक्षों के लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले आयी. दोनों अोर से शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू की गयी.
