???? ??? ?????????, ????? ????? ??? ???? ?????

युवा बने वॉलिंटियर, मतदान कार्य में किया सहयोग फोटो संख्या-33कैप्सन-एसपीएम उच्च विद्यालय में मतपेटी ले जाते इंटर के छात्रमधुपुर. पंचायत चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों से मतपेटी काउंटर पर जमा लेने के बाद उसे वज्रगृह तक पहुंचाने के लिए 20-25 युवाओं को लगाया गया था. ये सभी इंटरमीडिएट व स्नातक के छात्र हैं. प्रशासन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 8:26 PM

युवा बने वॉलिंटियर, मतदान कार्य में किया सहयोग फोटो संख्या-33कैप्सन-एसपीएम उच्च विद्यालय में मतपेटी ले जाते इंटर के छात्रमधुपुर. पंचायत चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों से मतपेटी काउंटर पर जमा लेने के बाद उसे वज्रगृह तक पहुंचाने के लिए 20-25 युवाओं को लगाया गया था. ये सभी इंटरमीडिएट व स्नातक के छात्र हैं. प्रशासन ने इन्हें परिचय पत्र भी दिया था.