??? :: ???? ?????? ??? ???? ??????

ओके :: युवा वोटरों में दिखा उत्साहफोटो संख्या-8मधुपुर. प्रखंड के गौनेया पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भवन के बूथ संख्या 250 पर रजनी कुमारी ने पहली बार वोट देने पहुंची. मताधिकार का प्रयोग कर रजनी काफी उत्साहित दिखी. वोट देकर निकलते हुए कहा कि सभी को निष्पक्ष होकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 8:26 PM

ओके :: युवा वोटरों में दिखा उत्साहफोटो संख्या-8मधुपुर. प्रखंड के गौनेया पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भवन के बूथ संख्या 250 पर रजनी कुमारी ने पहली बार वोट देने पहुंची. मताधिकार का प्रयोग कर रजनी काफी उत्साहित दिखी. वोट देकर निकलते हुए कहा कि सभी को निष्पक्ष होकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. उसने अच्छे व्यक्ति को वोट दिया है, जो चुनकर आने पर इलाका का विकास करेंगे.