?????????? ??????? ???? ??? ????? ????
हरिलाजोड़ी वार्षिक मेला में उमड़ी भीड़ देवघर : धार्मिक स्थल हरिलाजोड़ी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह में लोगों ने हरिलाजोड़ी शूल कुंड में स्नान कर मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर से बाहर कई लोगों ने पंचभिकम का उपवास तोड़ा. मेले के महत्तव के बारे में बताया जाता […]
हरिलाजोड़ी वार्षिक मेला में उमड़ी भीड़ देवघर : धार्मिक स्थल हरिलाजोड़ी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह में लोगों ने हरिलाजोड़ी शूल कुंड में स्नान कर मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर से बाहर कई लोगों ने पंचभिकम का उपवास तोड़ा. मेले के महत्तव के बारे में बताया जाता है कि पूरे कार्तिक माह में स्नान करने वाले कई भक्त लहसून्-प्याज का ग्रहण नहीं करते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के उपरांत दूसरे दिन भक्तों ने यहां पूजा-अर्चना कर पंचभिकम का उपवास तोड़कर व घुघ्नी-मूढ़ी व पकौड़े के साथ लहसून-प्जाज का ग्रहण किया. मेले में घुघनी-मूढ़ी की बिक्री जमकर हुई. इस वार्षिक मेले में अधिकांश देवघह शहर से लोग पहुंचे थे . मेले में युवती की पर्स चोरी हरिलाजोड़ी शूल कुंड के पास पॉकेटमारों ने एक युवती की पर्स चोरी कर ली. भगवान टॉकिज रोड निवासी रुबी कुमारी ने पर्स अपने पासी रखी थी, भीड़ में पॉकेटमारों ने पर्स काटकर गायब कर ली. पर्स में करीब दस हजार रुपये की महंगी मोबाइल व एक हजार रुपये नगद समेत कुछ कागजात थे.
