??????? ? ?????? ??? ?? ??? ????? ??? ??????

हरकट्टा व आमगाछी में भी वोट विवाद में मारपीटदेवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के हरकट्टा व आमगाछी गांव में भी वोट के विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. इस घटना में कुल सात लोग घायल हो गये. हरकट्टा गांव में मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी के पक्ष में वोट नहीं देने विवाद में घर में घुसकर मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 12:40 AM

हरकट्टा व आमगाछी में भी वोट विवाद में मारपीटदेवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के हरकट्टा व आमगाछी गांव में भी वोट के विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. इस घटना में कुल सात लोग घायल हो गये. हरकट्टा गांव में मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी के पक्ष में वोट नहीं देने विवाद में घर में घुसकर मारपीट की गयी व आमगाछी में वार्ड सदस्य प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं देने के विवाद में मारपीट हुई. हरकट्टा मामले में कुल 53 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. इसमें पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी के पति रामशरण चौधरी को गिरफ्तार किया है. जबकि आमगाछी गांव में वार्ड सदस्य प्रत्याशी भुटकी देवी के पति जगदीश तूरी समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.