?????? ????? ??? ??? ????? ??????? ????: ???????
पंचायत चुनाव में सभी कर्मी मुस्तैद रहें: प्रभारीसारवां. दूसरे चरण को होने वाले पंचायत चुनाव के मौके पर क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह मुस्तदे रहें व आपातकालीन सेवा सबों को ससमय उपलब्ध करायें. ताकि किसी को भी चुनाव के मौके पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. यह बातें सीएचसी सभागार में प्रभारी […]
पंचायत चुनाव में सभी कर्मी मुस्तैद रहें: प्रभारीसारवां. दूसरे चरण को होने वाले पंचायत चुनाव के मौके पर क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह मुस्तदे रहें व आपातकालीन सेवा सबों को ससमय उपलब्ध करायें. ताकि किसी को भी चुनाव के मौके पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. यह बातें सीएचसी सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 सुनिल कुमार सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों से कही. उन्होंने कहा कि चुनाव मेंं कोताही बरतने वाले कर्मियों के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. एएनएम से क्षेत्र में 28 नवंबर को भी अन्य दिनों की भांति समय पर केंद्र खोलने व दवा रखने की बात कही. चुनाव के कारण 28 को होने वाले निर्धारित टीकाकरण कार्यक्रम 30 नवंबर को होगा. चुनाव की घोषणा के बाद तिथि को बढ़ाया गया है. एएनएम ड्रेस कोड में रहें ताकि आसानी से लोग अपनी समस्या बता सके. बैठक में बीपीएम नबीन केरक्टा, चितरंजन सिंह , प्रशांत कुमार, एएनएम सरला कुमारी, प्रेमलता कुमारी, कुमारी इंदु सिंहा, नीलम कुमारी, लुशी कुमारी, शर्मीला कुमारी, पुनम कुमारी, सहनाज खातुन, मीना कुमारी, शारदा कुमारी आदि अन्य उपस्थित थे.
