अपराधियों ने लूटे नगदी व जेवारत
देवघर: कुंडा थानांतर्गत ठाढ़ी दुलमपुर निवासी कृष्णनंदन मिश्रा के आवास पर हथियारबंद पांच अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम देकर नगदी, जेवरात समेत 28 हजार की संपत्ति लूट ली. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिक्र है कि 20 नवंबर की रात्रि में करीब एक […]
देवघर: कुंडा थानांतर्गत ठाढ़ी दुलमपुर निवासी कृष्णनंदन मिश्रा के आवास पर हथियारबंद पांच अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम देकर नगदी, जेवरात समेत 28 हजार की संपत्ति लूट ली. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिक्र है कि 20 नवंबर की रात्रि में करीब एक बजे घर के ग्रील दरवाजा के अंदर की छिटकनी खोल कर पांच सशस्त्र अपराधी घुस गये. उनलोगों में से दो के हाथ में पिस्तौल, एक के हाथ में भाला व एक के हाथ में सब्बल था.
गोली मारने की धमकी देते हुए दो बक्से अपराधियों ने सात हजार रुपये नगदी सहित सोने की एक जोड़ा कानबाली, एक अंगूठी, चांदी का एक जोड़ा पायल व दो मोबाइल लूट लिया. गृहस्वामी के अनुसार लूट के समान की कीमत करीब 28 हजार रुपये बतायी गयी है.
दुबला-पतला था अपराधी, देवघरिया भाषा में कर रहा था बातचीत
प्राथमिकी में जिक्र है कि सभी अपराधी दुबला-पतला व सांवला रंग का था. तीन की लंबाई करीब साढ़े पांच फीट व एक पांच फीट आठ इंच लंबा था. अपराधियाें की उम्र 20-25 वर्ष के बीच थी. सबों ने पेंट-सर्ट व जैकेट पहन रखा था. एक अपराधी के सिर के सामने का बाल उड़ा व बायें कनपट्टी पर जलने का निशान था.
सभी अपराधी आपस में देवघरिया भाषा में ही बातचीत कर रहे थे. जाने वक्त दरवाजा बंद करने की बात कहते हुए धमकी दिया कि थाना जाने पर परिवार समेत जान मार देंगे. यह भी प्राथमिकी में जिक्र है कि कृष्णनंदन समेत सभी परिजन बाद में अपराधियों को देख कर पहचान सकते हैं. इस संबंध में नगर-कुंडा थाना कांड संख्या 1017/15 भादवि की धारा 395 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
सभी अपराधी आपस में देवघरिया भाषा में ही बातचीत कर रहे थे. जाने वक्त दरवाजा बंद करने की बात कहते हुए धमकी दिया कि थाना जाने पर परिवार समेत जान मार देंगे. यह भी प्राथमिकी में जिक्र है कि कृष्णनंदन समेत सभी परिजन बाद में अपराधियों को देख कर पहचान सकते हैं. इस संबंध में नगर-कुंडा थाना कांड संख्या 1017/15 भादवि की धारा 395 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
