मोहनपुर : पहले तीन घंटे में कई बूथों में पड़े 50% वोट
देवघर: मोहनपुर प्रखंड में 28 पंचायत के कुल 351 बूथों में 81.55 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान सुबह से ही वोटरों में खासा उत्साह देखा गया. जिसका नतीजा हुआ कि सुबह 10 बजे तक कई बूथों में 50 फीसदी मतदान हो चुका था. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के प्रतिशत में तेजी थी. रढ़िया […]
देवघर: मोहनपुर प्रखंड में 28 पंचायत के कुल 351 बूथों में 81.55 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान सुबह से ही वोटरों में खासा उत्साह देखा गया. जिसका नतीजा हुआ कि सुबह 10 बजे तक कई बूथों में 50 फीसदी मतदान हो चुका था. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के प्रतिशत में तेजी थी. रढ़िया पंचायत के चांदन नदी के उस पार कई बूथों में 50 फीसदी मतदान हो चुका था. गांव की सरकार चुनने में महिला व बुजूूर्गों ने भी खास रुचि दिखायी.
वार्डवार बूथ होने की वजह से तेजी से मतदान हो रहा था. कई बूथों में तो लोगों को कतार में भी लगने की जरुरत नहीं पड़ रही थी. दोपहर दो बजे तक कई मतदान केंद्र खाली पड़ गया था. अधिकांश बूथों में पुलिस बल की मौजूदगी नहीं रहने के बावजूद शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ.
कई जगह छिटपुट घटनाएं
मोहनपुर थाना क्षेत्र के लीलावरण बूथ में पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी के अभिकर्ता व पीठासीन पदाधिकारी के बीच ही विवाद हो गया. इस दौरान पीठासीन पदाधिकारी के साथ हाथापाई तक हो गयी व एक घंटे मतदान प्रभावित हो गया. मोहनाकनाली बूथ में बोगस मतदान रोकने के विरोध में दो गुटों में झड़प हुई. सलगती बूथ में भी बोगस मतदान की शिकायत पर मजिस्ट्रेट पहुंचे. डहुआ में मतदान केंद्र के बाहर नोक-झोंक हुई व पुलिस ने मामला शांत कराया. जमुआ बूथ में भी दो गुटों में विवाद हुआ. रिखिया हाइस्कूल में बोगस मतदान करने वाले एक युवक का विरोध किया गया.
डीसी व एसपी ने लिया दर्जनों बूथों का जायजा
चुनाव के दौरान डीसी अरवा राजकमल व एसपी ने मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा, लतासारे, मोरने, पथलचप्टी, मयूरनाच, ठढ़ियारा व भगवानुपर मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान कई मोरने व लतासारे बूथ के पास बेवजह लगी भीड़ को खाली कराने का निर्देश दिया.
